
उत्तर प्रदेशकुशीनगर
विधानसभा चुनाव क्षेत्र के दो मतदेय स्थल हुए परिवर्तित
फाजिलनगर विधानसभा के बूथ संख्या 79 व 80 के मतदेय स्थल हुए परिवर्तित
कुशीनगर
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/ उपजिलाधिकारी न्यायिक व्यास नारायण ने बताया की 332 फाजिल नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 02 मतदेय स्थल बूथ संख्या 79 पंचायत भवन दुदही व बूथ संख्या 80 पंचायत भवन दुदही के क्षेत्र को दूसरे स्थल पर परिवर्तित किए जाने से संबंधित भेजे गए प्रस्ताव को आयोग द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है ।
आयोग द्वारा अनुमोदित करने पर हुआ मतदेय स्थल का स्थानांतरण
इस संदर्भ में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 332 फाजिलनगर विधानसभा के बूथ संख्या 79 पंचायत भवन दुदही को परिवर्तित कर बूथ संख्या 79 कन्या प्राथमिक पाठशाला दुदही, व बूथ संख्या 80 के मतदेय स्थल को परिवर्तित कर कन्या प्राथमिक पाठशाला दुदही कर दिया गया है।