
उत्तर प्रदेशकुशीनगर
लूट की घटना के खुलासा में, वाहन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
एक अदद मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद
कुशीनगर
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 11 फरवरी 2022 को थाना कोतवाली पडरौना पुलिस टीम द्वारा साहबगंज कस्बा पडरौना के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 56/2022 धारा 392/411 भा0दवि0 में दो नफर वाछिंत अभियुक्तों सहादत अली पुत्र इन्ताफ अली निवासी अहिरौली खुर्द व आदिल अली पुत्र लियाकत अली निवासी अहिरौली खुर्द थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की एक अदद वीडियोकान की मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक अदद अपाची मो0सा0 नं0 BR 22 AT 3779 की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।