
ग्राम सभा की कार्यो में पारदर्शिता जरूरी – ई0 प्रवीण सिंह
प्राथमिक विद्यालय पर पढाई स्तर को सुधारने के लिए खुद बच्चो की क्लास लेना जरूरी
- कुशीनगर/संवाददाता एम रिजवी
जनपद के मोतीचक विकास खंड के ग्राम सभा पकडी में दिन्नाक 25 फरवरी 2022 को सातवी खुली बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान ई0 प्रवीण सिंह के द्वारा किया गया जिसमें पिछली 10 महीनों में किये गए कार्यो को ग्राम सभा के सामने रखा गया, जिसमे प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प, बृक्षारोपण, मिट्टी कार्य, पक्की नाली, पंचायत भवन आदि को बिस्तार से बताया गया।
ग्राम प्रधान के इस ईमानदार और पारदर्षिता के कारण हो रही है प्रशंसा
बताते चले कि ग्राम प्रधान ई0 प्रवीण सिंह निःशुल्क आर्मी की कोचिंग, प्राथमिक विद्यालय पर पढाई स्तर को सुधारने के लिए खुद बच्चो की क्लास लेना,शीतकालीन छुटियों में ग्राम सभा मे बच्चो को पढ़ाने के साथ सामाजिक काम को लेकर खूब चर्चा में रहते है। दिए गए काम के बिबरण में ग्राम प्रधान ने बताया कि पिछले 10 महीने में हुए काम उन्होंने काम को करवाते हुए काम भी अच्छी तरह से कराया और सरकारी खजाने के 4 लाख 30 हजार रुपए भी बचाये। ग्राम प्रधान ने कुल बजट में 4 लाख 30 हजार बिना उपयोग किये काम करवाये,इस तरह उन्होंने सरकारी धन का पैसा भी बचाया।ग्राम प्रधान के इस ईमानदार और पारदर्षिता के कारण पूरा ग्राम सभा के साथ क्षेत्र में भी खूब तारीफ की जा रही है।
बैठक के दौरान ग्राम सभा के सदस्य, खूबलाल, कोमल, बलराम,बिंध्याचल, रामअशीष, शिब्बन, आदि के साथ सलाहकार समिति बाशिस्ट मिश्र,श्यामनारायण रामकयास, रामउग्रह ,मुन्ना मिश्रा, शुखदेव आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।