
छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई यातायात जागरूकता रैली
प्रधानाचार्य ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पडरौना/कुशीनगर
विकास खण्डड पडरौना अंतर्गत ग्राम सेमरा कठकुईया स्थित श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज से एन.सी.सी. कैडेड व छात्र छात्राओं के द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को हरी झण्डी दिखाकर प्रधानाचार्य चंद्रभूषण पाठक ने रवाना किया। जिसमे जनता से सड़क पर दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें और अपने साइड से चले और वाहन चलाते समय हेडफोन का प्रयोग न करने कि अपील कि गई।
रैली के माध्यम से चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट बांधने का दिया गया संदेश
रैली श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज से बाजार से होते हुए पश्चिमी ढाला से पूर्वी ढाला तक निकाली गई। इस दौरान श्री कृष्णा इंटर कॉलेज के प्रबंधक सतीश मिश्र, प्रधानाचार्य चंद्रभूषण पाठक, और एन. सी. सी. (प्रवक्ता) अधिकारी मनोज कुमार व अन्य शिक्षक समेत एन. सी. सी. यूपी 50 बटालियन के जवान व कॉलेज के सभी छात्र व छात्रा उपस्थित रहे।