
गुणवत्ता की परख के लिए मण्डल स्तरीय टीएसी टीम ने पक्के निर्माण कार्यो का किया जांच
विकास खण्ड बिशुनपुरा के नरचोचवा ग्राम के शिकायतकर्ता ने की थी शिकायत
एसके भारती/कुशीनगर
विकास खण्ड बिशुनपुरा के नरचोचवा गांव के एक व्यक्ति की शिकायत पर शासन ने टीएसी टीम गठित कर गांव मे पक्के निर्माण के हुए कार्यो की जांच की गई। टीएसी मे गोरखपुर मंडल की टीम पुलिस मयफोर्स के साथ गुरुवार के दोपहर को पहुची और शिकायतकर्ता की एक एक बिंदु पर जांच करती रही जो देर शाम तक जांच चला।
टीम गठित कर ग्राम में हुई जांच की कार्यवाही
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी पृथ्वीराज पाल ने शासन को पत्र भेजकर विकासखंड बिशनपुरा द्वारा कराए गए कार्य सन 2015 से 2020 तक के विकास कार्य जैसे नाली, इंटरलॉकिंग, खंडजा, स्वास्थ्य केंद्र, समुदायिक शौचालय आदि कार्य करवाये गये थे, जिसमे बडे पैमाने पर अनियमिता एंव धन उगाही की शिकायत करते हुए शासन को पत्र भेजकर टीएसी जांच की मांग किया गया था। जिसके क्रम मे गुरुवार को गांव मे गोरखपुर मंडल की टीएसी टीम मे आरपी चौधरी,जेई ध्रमेन्द्र कनौजिया, अभय मिश्र, आरपी दूबे, सचीव जयप्रकाश सिंह व दरोगा विरेंद्र यादव सहित मयफोर्स के साथ पहुचे और गांव मे हुये इंटरलॉकिंग
,शौचालय, स्वास्थ्य केंद्र, खंडजा सहित सभी बिंदुओं का जांच करते रहे।
इंटरलॉकिंग शौचालय आदि हुए पक्के निर्माणों का हुआ जांच
जांच के दौरान समुदायिक शौचालय पर पहुचे जहां शौचालय सही हालत मे मिला और जिसके आगे हुवे अतिक्रमण को देखकर सम्बधित कर्मचारियों पर बिफर गए। गांव के कई इंटरलॉकिंग सडको को डैमज देखा और वहां खुदाई कराकर ईट, गिट्टी, बालू का नमूना लिया। जांच का क्रम देर शाम तक चलता रहा।
जांच के दौरान निकल रही है बहुत सी कमियां, उच्चाधिकारी करेंगे कार्यवाही
इस संबंध मे जांच टीम के प्रभारी आरपी चौधरी ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच की जा रही है और इसका मौका मेजरमेंट हमारी तकनीकी टीम देख रही है। जिसका अभिलेखों से मिलान करके अपने उच्चाधिकारियों को जांच रिपोर्ट भेजेंगे जो जांच रिपोर्ट निष्पक्ष होगा। उसके अधार पर आगे की कार्यवाही होगी। इस दौरान शिकायतकर्ता पृथ्वीराज पाल के साथ अनेको लोग मौके पर मौजूद रहे।