
दो बाइक सवारों की टक्कर में तीन हुए गंभीर रूप से घायल पीआरबी पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल*
पीआरबी पुलिस ने घायलों को अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल
कुशीनगर
नेबुआ नौररंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवां बाजार में शुक्रवार की शाम दो बाइक सवारों की आमने सामने हुई टक्कर में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने सभी घायलों को कोटवा पीएचसी पर भर्ती करा परिजनों को सूचित किया दुर्घटना में एक व्यक्ति के पैर टूटने व दूसरे के पैर में गम्भीर चोट को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया
नेबुआ नौरंगिया कोटवां मार्ग पर हुआ मार्ग दुर्घटना
बताते चलें कि कोटवां मार्ग पर शुक्रवार की सांयकाल 5:30 बजे के लगभग दो मोटरसाइकिल सवारों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गम्भीर रुप से घायल होकर सड़क पर पड़े थे किसी राहगीर द्वारा पीआरबी पुलिस को सूचना दी सूचना पर बिना देरी किये पहुंचे पीआरबी 2520 के कमाण्डर बाबूलाल चौहान, सब कमाण्डर अमित मोदनवाल, चालक परितोष तिवारी ने अपने सरकारी वाहन पर लादकर तीनों घायलों को कोटवां सीएचसी में इलाज के लिए ले गए
लोगों ने पीआरबी की इस कार्यवाही की खूब की प्रशंसा
घायलों में लक्ष्मी प्रसाद उम्र 45 वर्ष निवासी थाना कोठीभार जनपद महराजगंज का पैर फैक्चर हो गया है जबकि राजदेव यादव 44 वर्ष निवासी सोहर थाना कोठीभार जनपद महराजगंज को गंभीर चोंटे आई हैं जबकि दूसरा बाइक सवार सोनू हरिजन उम्र 22 वर्ष निवासी सुखपुरा थाना कोतवाली पड़रौना के चेहरे तथा अन्य जगहों पर काफी चोटे आयी हैं इलाज के दौरान पीआरबी टीम ने घायलों के स्वजनों को भी सूचना देदी चिकित्सक द्वारा गम्भीर रुप से घायल दो लोगों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया पीआरबी टीम की यह सराहनीय कार्यवाही लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।