
श्री विष्णु महायज्ञ कलश यात्रा में सम्मिलित हुए हजारों की संख्या में महिला पुरुष व कुंवारी कन्याएं
कलश लेकर जल भरने के लिए निकली नारायणी नदी के तट पर
खड्डा/कुशीनगर/सुदामा सिंह पटेल
आज दिनांक 6 मार्च 2022 दिन रविवार को कुशीनगर जनपद के खड्डा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा सारंग छपरा में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में विष्णु महा यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें जल भरने के लिए कलश यात्रा निकाली गई हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष देवी गीत गाते हुए जयकारों के साथ कलश यात्रा में सम्मिलित हुए वही कुंवारी कन्याओं ने अपने सर पर एवं हाथों में कलश लेकर देवी गीत को गाते हुए दिखाई दी इस कलश यात्रा में घोड़ों के साथ सैकड़ों ट्रैक्टर टालियो पर बैठी महिला पुरुष बच्चे अपने सर पर पितांबरी कपड़ा बांधे हुए कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे
कलश यात्रा में दिखी श्रद्धालुओं की लंबी कतार
कलश यात्रा सारंग छपरा से निकलकर सोहरौना खड्डा होते हुए सुभाष चौक से उत्तर की तरफ मुड़ कर भैसहा रोड से नारायणी नदी की तरफ निकल गई सुरक्षा व्यवस्था में खड्डा थाना का प्रशासन मुस्तैद रहा विष्णु महायज्ञ का आयोजन 6 मार्च 2022 से 14 मार्च 2022 तक समापन होगा इस दौरान कलश यात्रा में श्रीनिवास चौहान ग्राम प्रधान/रामदेव बाबा मंदिर पुजारी/वकील यादव/रघुराज चौहान/संदीप श्रीवास्तव/पिंटू मोदनवाल/छोटे लाल चौहान/रामनिवास चौहान आदि मौजूद रहे