
क्रिडा मैदान की संरक्षण को लेकर युवाओं ने तोड़ी चुप्पी
मैदान में वन विभाग द्वारा किया जा रहा है वृक्षारोपण
खड्डा/कुशीनगर
विकासखंड खड्डा के ग्रामसभा कोप जंगल में स्थित पशुपालन विभाग की खाली पड़ी ज़मीन पर श्रमदान से युवाओं द्वारा बनाएं गए खेल कूद के मैदान पर वन विभाग द्वारा वृक्षा रोपण किया जा रहा है जिससे कोप जंगल, छितौनी जंगल, भेड़ीजंगल, विशुनपुरा बुजुर्ग, लखुआ लखुई सहित दर्जनों गांव के युवाओं ने भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष सुबोध कुशवाहा के नेतृत्व में विरोध जताते हुए खेल मैदान (400मीटर ट्रैक सहित) को संरक्षित करने की मांग किया। जानकारी पर पहुंचे ग्राम प्रधान यशवन्त कुशवाहा ने क्षेत्रीय वन अधिकारी को अवगत कराया जिसमें मौके पर पहुंचे वन अधिकारी के समक्ष युवाओं ने सैकड़ों नौजवानो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए खेल मैदान को छोड़कर दूसरी जगह वृक्षारोपण का आग्रह किया परन्तु वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पशुपालन विभाग के आग्रह पर वृक्षारोपण कराया जा रहा है।
युवा ने खेल मैदान की संरक्षण के लिए किया आवाज़ बुलन्द
युवाओं ने बताया कि पूर्व में गौसंरक्षण के लोकार्पण के मौके पर पहुंचे दर्जा प्राप्त मंत्री और तत्कालिन डीएम भूपेन्द्र एस चौधरी को खेल मैदान के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दीया गया परन्तु आश्वासन के बाद भी ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे फोर्स की तैयारी कर रहे सैकड़ों नौजवानो का भविष्य अंधकारमय की ओर बढ़ रहा है। इस अवसर पर सुबोध कुशवाहा, मनोज, प्रदीप, संदीप, दिवाकर, रामबहाल, पंकज, संतोष, दिग्विजय, हरिओम, दिलीप, दयानन्द, दिनानाथ, पारस, विनोद, अनिरुद्ध सहित आदि युवा शक्ति उपस्थित रहे।