
मामा के घर आए युवक ने ग्राम के एक व्यक्ति को चाकू मार किया लहूलुहान
महाराजगंज जनपद के युवक ने मारी चाकू
एसके भारती/कुशीनगर
मामा के घर आए रिश्तेदारी भांजे ने बिना कारण गांव के ही एक व्यक्ति को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को उग्र देख आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई तथा ग्रामीणों में व्याप्त रोष को सूझ बूझ से शांत कराई।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक ग्राम का घटना
बताते चलें कि कलवारीपट्टी निवासी दिवाकर यादव रविवार की सुबह गांव के चौराहे पर रोड़ किनारे खड़ा हो एक व्यक्ति से बातचीत कर रहा था। रोड़ के दूसरी तरफ ध्रुव साहनी के घर रिश्तेदारी में आया भांजा राजू उर्फ विक्की ग्राम लखीमा जनपद महराजगंज का निवासी युवक अपने रिश्तेदार मामा से किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहा था जिसमें गांव के कुछ युवको द्वारा बीच-बचाव कर दिया गया इस बात से नाराज़ हो वह युवक सड़क के दूसरे तरफ खड़े दिवाकर यादव पर चाकू से हमला कर दिया। संयोग ठीक रहा कि चाकू शरीर में न लग कर बांह के आर पार हो गई। इस बात की भनक परिजनों को लगते ही घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर घायल की हालत गम्भीर देखते हुए जिलाचिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया।
इधर चाकू मारकर मामा के वहां आए युवक मामा के घर में जाकर छिप गया। इस बात की सूचना नेबुआ नौरंगिया पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर चाकू मारे हुए युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। हमले से आक्रोशित ग्रामीण आरोपी को मौके पर मारने पीटने पर उतारू हो गई।
नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने अपनी सूझबूझ का दिया परिचय
पुलिस ने माहौल की गम्भीरता को भाँपते हुए आरोपी को गाड़ी में बैठा कर थाने भेजवा दिया और ग्रामीणों को शांत करने में लग गई इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा, वहीं घटना को लेकर पूरे गांव में तनाव पूर्ण स्थिति बना हुआ है, एहतियातन गांव में फोर्स की तैनाती कर दिया गया है।