
पुलिया का रास्ता क्षतिग्रस्त, किसी अप्रिय घटना का कर रहा इंतजार
विद्यालय के समय छोटे-छोटे छात्रों से भरी स्कूल बस का होता है आवागमन : सूत्र
खड्डा/कुशीनगर
विकास खण्ड खड्डा अंतर्गत स्थित तुर्कहां नाला पर बनी पुलिया के इर्द-गिर्द मिट्टी के क्षतिग्रस्त होने से गड्ढा युक्त सड़क सकरा होकर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामों को जोड़ने वाली यह रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बाद अब निर्माण कार्य प्रगति पर है कई ग्रामों को जाने वाली इस रास्ते पर हमेशा आवागमन होता रहता है विद्यालय के समय छोटे बड़े छात्रों का भी आगमन इसी रास्ते से होता है तथा छोटे बच्चों के विद्यालय आने जाने के लिए चल रहे स्कूल बसों का आवागमन भी होता है।
जनपद में हुए दुर्घटनाओं के बाद भी नहीं पड़ रही इस खतरनाक जगह पर नजर
वर्तमान समय में नाले की पुलिया के पास छतिग्रस्त रास्ते से आ जा रही स्कूल बसों के ड्राइवरों को काफी सावधानी बरतनी पड़ती है अगर समय रहते जिम्मेदारों की नजर इस पर नहीं पड़ी तो विद्यालय आ जा रहे बच्चों से भरी स्कूल बस को किसी बड़ी अप्रिय घटना से खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।