
राष्ट्रीय सैंथवार – मल्ल स्वाभिमान मोर्चा के द्वारा नवनिर्वाचित विधायक विवेकानन्द पाण्डेय का कार्यक्रम के माध्यम से किया गया स्वागत-सम्मान
खड्डा क्षेत्र की समस्याओं से विधायक को बिन्दुवार कराया गया अवगत
खड्डा/कुशीनगर-
आज दिनांक 16अप्रैल 2022 दिन शनिवार को विधानसभा खड्डा के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा देवगांव में स्थित मां काली मंदिर के प्रांगण में खड्डा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक विवेकानंद पाण्डेय का राष्ट्रीय सैंथवार-मल्ल स्वाभिमान मोर्चा परिवार के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा स्वागत-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सर्व प्रथम विधायक विवेकानन्द पाण्डेय व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेष नाथ यादव को मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा माल्यार्पण किया गया । उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मनोज सिंह सैथवार के द्वारा विधायक व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि को अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को जैसे- स्वजातीय विवाह सम्पर्क ,रक्तदान, स्टडी ग्रुप, स्वरोजगार कार्यक्रम , जरूरत मंद गरीब स्वजातीय लोगों को निःशुल्क रक्तदान, गरीब बच्चों को शिक्षार्थ सहायता एवं निःशुल्क पुस्तकों का वितरण इत्यादि के बारें विस्तृत रूप से चर्चा किया।
क्षेत्रीय विधायक को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
इसी क्रम में पूर्व प्राचार्य डा.धर्मदेव सिंह ने सैंथवार-मल्ल समाज के लोगों से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार पर ध्यान देने का आग्रह किया तथा यह प्रस्ताव पारित कराया कि सभी सैंथवार-मल्ल अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय सैंथवार-मल्ल स्वाभिमान मोर्चा का स्टीकर लगाऐं । भूमिहारी पट्टी के पूर्व प्रधान गिरजानंद सिंह ने मूलनाम( सैंथवार-मल्ल) से आरक्षण लागू कराने की महत्ता पर जोर दिया । ग्राम दमवतिया(रविंद्रनगर धुस) के उपेन्द्र सिंह युवा जिलाध्यक्ष कुशीनगर ने बालिकाओं के शिक्षा एवं संस्कार की आवश्यकता पर बल दिया ।उच्च न्यायालय प्रयागराज के अधिवक्ता अनूप कुमार सिंह ने विधानसभा खड्डा क्षेत्र की समस्याओं से विधायक को बिन्दुवार अवगत कराया । जिसके निराकरण एवं समाधान के सन्दर्भ में विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने विस्तार से बताया एवं मूलनाम से आरक्षण लागू कराने के लिए सर्वप्रथम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता कराने का आश्वासन दिया। खड्डा तहसील प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने भोजपुरी में स्वागत् गीत प्रस्तुत करने के उपरांत बाढ़ नियंत्रण ठोकरों की लम्बाई बढ़ाने का निवेदन किए । कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय सिंह, विशाल सिंह-युवा प्रभारी गोरखपुर, राजेश मल्ल,हरिओम मल्ल,मनोज सिंह अन्हारीबारी, विश्वजीत सिंह-रामकोला प्रभारी, ईश्वर सिंह खड्डा, नवल किशोर सिंह, बंका सिंह एवं अनिल सिंह -बदल छपरा ,बृजेश सिंह मंडार बिन्दवलिया, उमेश मल्ल नेबुआ,रविंद्र सिंह, अनिल सिंह पत्रकार, विश्वजीत सिंह तथा अन्य सैकड़ों गणमान्य स्वजातीय बन्धु उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन अधिवक्ता व प्रभारी मोर्चा कुशीनगर अनूप कुमार सिंह ने किया । राष्ट्रीय मोर्चा सर्व समाज के समस्याओं को भी विधायक के समक्ष प्रमुखता से उठाया तथा विधायक ने उसको पूरा करने का आश्वासन भी दिया। राष्ट्रीय सैथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा धीरे-धीरे सर्व समाज का बुलन्द आवाज बन रहा है।