
थाने पर सासु ने तहरीर देकर बहू की गुमशुदगी कराई दर्ज
मां ने डेढ़ माह की दूध में ही बच्ची छोड़कर हुई गायब
खड्डा कुशीनगर
खड्डा तहसील क्षेत्र के हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा छितौनी के भेड़िहरवा टोला की रहने वाली बिंदु देवी पत्नी कैलाश राजभर की बहू मरजिना उम्र 19 वर्ष दिनांक 19-11- 2021 को घर से बिना बताए चली गई रिश्तेदारी एवं अन्य जगहों पर काफी छानबीन के दौरान कुछ भी पता नहीं चलने पर सास ने छितौनी पुलिस चौकी इंचार्ज अजय कुमार सिंह को गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर सौंपी।
दूध मूवी बच्ची को लेकर सास ने बहू की गुमशुदगी की दी तहरीर
बताते चलें कि बिंदु देवी सास का कहना है कि मेरी बहू 7 दिन से गायब हो गई है जिसका पता अब तक नहीं चल सका है इसीलिए लिखित तहरीर देकर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की हूं। जबकि सूत्रों के मुताबिक महिला का किसी पुरुष के साथ फरार होने का मामला है इस संबंध में हनुमानगंज थाना अध्यक्ष का कहना है कि जल्द से जल्द इसका पर्दाफाश किया जाएगा