
उच्च प्राथमिक विद्यालय में खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न
बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी देव मुनि वर्मा की अध्यक्षता में हुई संपन्न
कुशीनगर/संवाददाता एम रिजवी
विकास खण्ड विशुनपुरा के विद्यालय पड़री पिपरपाती न्याय पंचायत बबुइयाँ हरपुर में संकुल की मासिक बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी देव मुनि वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभी एआरपी गण, समस्त संकुल शिक्षक गण, समस्त प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक गण, शिक्षक गण, उपस्थित रहे। बैठक में शासन की मंशा के अनुरूप दीक्षा एप ,रीड एलोंग एप, प्रेरणा लक्ष्य ,प्रेरणा सूची ,100 दिन रीडिंग कैंपेन रिपोर्ट ,भारत विद्या ज्ञान का प्रवेश फार्म कक्षा 6 एवं कक्षा 7 में प्रवेश के लिए फार्म बीआरसी से प्राप्त कर एवं प्रत्येक विद्यालय द्वारा दो बालक एवं दो बालिकाओं का प्रवेश फार्म भरा जाना है। के बारे में चर्चा की गई खण्ड शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक विशुनपुरा में हो रहे विद्यालयों के विकास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों की की प्रशंसा
मंच का संचालन बलराम सिंह नोडल बबुइयाँ हरपुर ने किया बैठक में विशिष्ट अतिथि-जाकिर अंसारी अध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, अनिल कुमार मंत्री जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, संजय कुमार मिश्रा उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ कुशीनगर, मुहीउद्दीन अंसारी मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ सत्यजीत द्विवेदी ए आर पी सुनील कुमार गुप्ता ए आर पी अजीत सिंह, शाहिद अनवर,अभिषेक श्रीवास्तव, शिवम बाबू, मोहम्मद नसीम खान, अनुराधा उपाध्याय, रामवृक्ष, शहाबुद्दीन अंसारी, सुनीता शर्मा, नीलम कुशवाहा, रूपाली ,पिंकी, किरण आदि सैकड़ों की तादाद में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।