
उत्तर प्रदेशकुशीनगर
चौथे दिन का सामान्य निर्वाचन प्रशिक्षण सकुशल हुआ संपन्न
1591 पीठासीन अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित
- कुशीनगर
1591 पीठासीन अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षितपरियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विभाग राजनाथ भगत ने बताया कि आज दिनांक 03 फरवरी 2022 को विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न करने के उद्देश्य से चतुर्थ दिन प्रशिक्षण उदित नारायण कॉलेज पडरौना में दो पालियों में सम्पन्न हुआ। प्रथम पाली में 799 व द्वितीय पाली में 792 मतदान अधिकारियों को मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इस क्रम में मतदान अधिकारियों को ई0 वी0 एम0 की भी जानकारी प्रदान की गई।दोनो पालियों में कुल 1591 पीठासीन अधिकारी को प्रशिक्षित किया गया। सभी कर्मिको को पी0 पी0 टी0 के अतिरिक्त ई0 वी0 एम0 को सील करने आदि का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण कक्षों में तैनात मास्टर ट्रेनर्ज़ द्वारा प्रदान किया गया।
आज कुल 39 मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में अनुपस्थित 23 कार्मिकों में 09 अमीन थे।
मतदान कर्मियों को बूस्टर डोज देकर किया गया मजबूत
- प्रशिक्षण स्थल पर विजुअल और ऑडियो के माध्यम से भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस क्रम में मतदान कार्मिकों को बूस्टर डोज भी दिया गया। 477 को प्रिकॉशनरी डोज़ दिया गया, जबकि 480 को पहले से ही प्रिकॉशनरी डोज़ लगाया जा चुका था। 21 कर्मियों को प्रथम डोज़ व 13 कर्मियों को द्वितीय डोज़ प्रदान किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक राजनाथ भगत, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ए0 के0 पाल व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।