
ग्राम सभा की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को सीमांकन कर किया गया चिन्हित
उपजिलाधिकारी खड्डा के आदेश पर तहसीलदार खड्डा ने कराया सीमांकन
खड्डा/कुशीनगर
खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा अहिरौली के महुअवा टोला में ग्राम सभा की नवीन परती की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर किए गए शिकायत के आधार पर उपजिलाधिकारी खड्डा उपमा पांडे के आदेश के क्रम में मौके पर पहुंचे तहसीलदार खड्डा कृष्ण गोपाल त्रिपाठी के साथ नायब तहसीलदार खड्डा कुंदन वर्मा, कानूनगो रमेश चंद गुप्ता, लेखपाल मधुकर श्रीवास्तव, लेखपाल राधेश्याम, लेखपाल संजय गुप्ता, लेखपाल करुणाकरन चौरसिया एवं सुरक्षा की दृष्टि से खड्डा थाने के एस एस आई पी के सिंह, कांस्टेबल प्रेम नारायण वर्मा, कांस्टेबल विश्वजीत, महिला कांस्टेबल उमा सिंह, कांस्टेबल सानू यादव, ग्राम प्रधान गणेश कुशवाहा की उपस्थिति में नवीन परती की सीमांकन कर चिन्हित करते हुए अतिक्रमणकारी को दो दिन का मोहलत देकर अपना सामान हटाने के लिए समय दिया गया मौके पर ग्राम के संभ्रांत ग्रामीण उपस्थित रहे तथा भूमि सीमांकन करने में सहयोग किया।