
अज्ञात कारणों से लगी आग में घर जलकर खाक, आग में झुलसने से बच्चे की हुई मौत
इस दर्दनाक हादसे से ग्राम में पसरा सन्नाटा
कुशीनगर/एम रिजवी
खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करदह बाजार टोला में शुक्रवार की बीती रात रात लगभग 10:30 बजे के आसपास अज्ञात कारणों से लगी आग में एक 6 वर्षीय बच्चे के साथ झोपड़ी जलकर खाक हो गई यह देख ग्राम के लोग आग बुझाने में मदद तो की तब तक काफी देर हो चुकी थी ग्रामीणों ने ग्राम को तो बचा लिया लेकिन अपने नाना ऐनूल के घर आए हुए 6 वर्षीय बच्चे की आग की चपेट में आने से मौत हो गई वो
आग की चपेट में आया बच्चा 3 दिन पूर्व अपनी मां के साथ नाना के घर पर आया था
वहीं तीन बकरीयों के साथ घर जलकर खाक हो गया सूचना पर मौके पर पहुंची खड्डा पुलिस ने बच्चे के शव को लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई वही फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंची तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था आग बुझे हुए आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड ने आग को फिर से बुझाया बता दें कि मृतक बच्चे की मां 3 दिन पूर्व अपने ससुराल से मायके करदह बाजार बच्चे के साथ आई थी इस दर्दनाक हादसे से आस-पड़ोस ग्राम के लोग काफी आहत हैं तथा परिजनों का रो रो के काफी बुरा हाल है कई समाजसेवी संगठनों के लोग अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचकर यथा मदद करने की प्रयास कर रहे हैं।