
अपने ही सरकार में आंदोलित हुए सभासद, भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठने को हैं मजबूर
वार्ता के लिए शासन के तरफ से पहुंचे तहसीलदार खड्डा के साथ नायब तहसीलदार खड्डा
एसके भारती/कुशीनगर
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धरना प्रदर्शन के दिन किए गए ऐलान को लेकर दूसरे दिन न्याय से विवस सभासद आमरण अनशन पर बैठ गए सनद रहे कि खड्डा नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एक दिन पूर्व से ही आंदोलित सभासदों ने कोई ठोस कार्यवाही की सहानुभूति न मिलने पर आज दूसरे दिन आमरण अनशन पर बैठे गये । सभासदों ने शासन को चेताया कि जब तक हमारी मांगे पुरी नहीं हो जाती तब तक यह आमरण अनशन जारी रहेगा आमरण अनशन पर भाजपा के चुने हुए सभासद भगवती शरण पाण्डेय और शासन द्वारा नामित सभासद मधोक गुप्ता बैठे रहे।
मांगे पुरी नहीं होने तक चलता रहेगा आमरण-अनशन : सभासद
शासन की तरफ से अनशनकारियों से वार्ता करने के लिए मौके पर पहुंचे तहसीलदार खड्डा के साथ नायब तहसीलदार ने बातचीत की, लेकिन आंदोलित सभासद दोषी चेयरमैन तथा चेयरमैन प्रतिनिधि व अधिशासी अधिकारी सहित सभी दोषियों पर कार्यवाही होने तक अड़े रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभासद भगवती पाण्डेय ने कहा कि नगर के लूट में शामिल सभी लोगों पर जब तक कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक हम अपना अनशन नहीं तोड़ेंगे, चाहे हमारी जान ही क्यों न चली जाय इसी क्रम में सभासद विनोद यादव, संतोष तिवारी, पशुपतिनाथ रौनियार ने भी सम्बोधित किया। आमरण अनशन के दौरान भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरचंद मद्धेशिया, कैलाश भारती, संजय गुप्त, अनिल गुप्त, शिवशंकर गुप्ता, पिंटू यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।