उत्तर प्रदेशकुशीनगर

बाबा साहेब आंबेडकर व ज्योतिबा राव फूले जयंती धूमधाम से मनाने के लिए शिक्षकों ने किया बैठक

प्रोटान शिक्षक व शिक्षकाओ ने की बैठक

कुशीनगर/एम रिजवी

ज्योतिबा राव फुले एवं बाबा साहब अंबेडकर जी की संयुक्त जयंती समारोह आयोजित करने के लिए प्रोटान शिक्षक व शिक्षकाओ ने एक बैठक कुशीनगर के निर्वाण स्थली पार्क में आहुत की गई जिसमें जयंती समारोह को दिनांक 24 अप्रैल 2022 को कुशीनगर में आयोजित करने पर निर्णय लिया गया इसके साथ ही कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करने के लिए एक समिति गठित की गई है

धूमधाम से जयंती मनाने के लिए सभी हुए एकत्रित

जिला प्रभारी विजय कुमार भारती जिला संयोजक माननीय रेखा रामचंद् जिला उपसंयोजक माननीय रविंद्र कुमार गुप्ता इसके साथ ही ब्लॉक संयोजक की नियुक्ति इस प्रकार है सुकरौली मधुन्नता हाटा आननू मित्र फाजिलनगर रामदास परनाल कसया दिनेश व महेश कुमार तमकुही व्यास कुशवाहा व हरिकेश शर्मा विशुनपुरा टन्नु प्रसाद पडरौना उत्तम दुदही रमेश चौधरी व सत्य सरण खडडा अंकुर अमरजीत प्रताप सिंह रामकोला बाबूलाल सेवरही रामप्रवेश को नियुक्त किया गया इसके साथ ही जूनियर ब्लॉक शिक्षक संघ कसया के अध्यक्ष मा. महेश रजक ओमप्रकाश खरवार संजय कुमार गौतम कश्यप कुमार डायट प्रवक्ता माननीय अजीत कुमार धुसिया डा.कमलेश कुमार इत्यादि शिक्षकगण उपस्थित थे कार्यक्रम के संचालन मा.विजय कुमार भारती अध्यक्षता प्रवक्ता माननीय ओम प्रकाश खरवार जी ने किया प्रोफेसर टीचर टीचिंग एण्ड नान टीचिंग स्टाफ कुशीनगर के साथ आदि लोग मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page