उत्तर प्रदेशकुशीनगर

पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले तमकुहीराज तहसील इकाई का हुआ गठन

दीपक पाण्डेय बनाये गए अध्यक्ष अन्य पदों का भी हुआ चयन

कुशीनगर/एम रिजवी

पूर्वांचल पत्रकार एशोसिएशन तहसील इकाई तमकुहीराज की बैठक जिलाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। तमकुहीराज तहसील परिसर में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से दीपक पाण्डेय एडवोकेट को अध्यक्ष, रविन्द्र तिवारी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व अभय तिवारी को महामन्त्री मनोनीत किया गया बैठक में संगठन की मजबूती के लिए तमाम विन्दुओ पर चर्चा करते हुए आवश्यक रणनीति बनाई गई रविवार को पूर्वांचल पत्रकार एशोसिएशन तमकुहीराज का गठन करने आये संगठन के जिला महामंत्री गिरीश चन्द्र पाण्डेय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ व स्वच्छ पत्रकारिता करना बहुत ही दुरूह कार्य है। निष्पक्ष पत्रकारिता करते समय पत्रकारों को तमाम दुश्वारियों व कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

कोरोना का हाल में भी पत्रकारों के प्रति सजग रहा एसोसिएशन

पूर्वांचल पत्रकार एसोशिएशन कवच बनकर पत्रकारों का रक्षा करता है। कोरोना काल के आपदा के समय जब पुरा विश्व जूझ रहा था ऐसे समय मे भी इस संगठन ने अपने पत्रकार सदस्यों का खोज खबर लिया व आक्सीजन की कमी नही होने दिया। ऐसे तमाम खूबियां है जो इस संगठन को अन्य संगठनों से अलग करके एक नई दिशा के साथ पत्रकारिता के लिए जज्बा व उत्साह पैदा करता है। पत्रकारों के इस बैठक को पीपीए तहसील अध्यक्ष कसया अजय त्रिपाठी, महामंत्री अनिल त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेश सिंह, उपाध्यक्ष विरेश राय ने सम्बोधित किया। उसके बाद तहसील इकाई का मनोनयन करते हुए सर्व सम्मति से दीपक पाण्डेय को अध्यक्ष, रविन्द्र तिवारी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रामप्रवेश पटेल व मुहम्मद समीम उपाध्यक्ष, अभय तिवारी महामन्त्री, अमित पाण्डेय व शशांक गुप्ता मंत्री, जयप्रकाश कुशवाहा कोषाध्यक्ष व आकाश कुशवाहा को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। तहसील इकाई के पदाधिकारियों का मनोनयन के बाद संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान पर जोर दिया गया। इस बैठक में तमकुहीराज क्षेत्र के तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button