
आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच के लिए अपने सहयोगियों के साथ पहुंची सुपर वाइजर मंजू श्रीवास्तव
बरवारतनपुर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गया जांच
कुशीनगर-
कुशीनगर जनपद के विकास खण्ड खड्डा अंतर्गत ग्राम सभा बरवारतनपुर में विश्वजीत राव और संजीव राव द्वारा पोषण आहार में आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा अनियमित्ता करने की शिकायत की गई थी जिसका बाल विकास परियोजना द्वारा संज्ञान में लेते हुए जांच का आदेश दिया गया था आदेशानुसार सुपरवाइजर मंजू श्रीवास्तव मौके पर पहुंच कर डोर टू डोर पहुंच लाभार्थियों से मिलकर जानकारी ली वहीं लाभार्थियों ने नाराजगी जताते हुए कभी भी लाभ न मिलने की शिकायत की कुछ लोगों को आध अधूरा पोषहार मिलने की बात खुल कर सामने आई अनियमितता पाए जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को फटकार लगाते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दी।
अनियमितता मिलने पर लगाई गई फटकार
बताते चलें कि ग्रामसभा बरवा रतनपुर में शिकायत के दौरान सभी आंगनवाड़ीयों को सूचित किया गया था कि 13 अप्रैल 2022 को पोषहार वितरण नहीं किया जाएगा किंतु बरवारतनपुर की समस्त आंगनवाड़ियों द्वारा अधिकारियों की सूचना का अवहेलना करते हुए मनमानी तरीके से पोषण आहार वितरण कर दी जिससे लाभार्थी असंतुष्ठ थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल 2022 को सत्यापन की तारीख तय की गई थी किन्तु उक्त तिथि पर केवल शीला गौतम और प्रतिभा राव ही उपस्थित रही बाकी आंगनवाड़ियां अनुपस्थित रही इस लापरवाही को देखते हुए सुपरवाइजर मंजू श्रीवास्तव ने नाराजगी जताते हुए कड़ी कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिख जांच के लिए अवगत कराया जांच के दौरान मौके पर अनुराग राव, संजीव राव, बीरू राव, बीडीसी भानु प्रताप, विश्वजीत, दीपक राम, सूर्य प्रताप आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।