
गन्ना पेराई सत्र 2021-2022 का किया गया शुभारंभ
वैदिक मंत्रोचार के साथ मिल के डोंगे में डाला गया गन्ना
खड्डा/कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के खड्डा नगर स्थित आईपीएल चीनी मिल ने 25 नवंबर 2021 दिन गुरुवार को पेराई सत्र 2021-22 का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचार के बीच मिल के डोंगे में गन्ना डालकर किया गया।
बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज उपजिलाधिकारी खड्डा उपमा पांडे के साथ ब्लाक प्रमुख खड्डा शशांक दुबे ने मिल गेट का फीता काट कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ब्लाक प्रमुख खड्डा व उपजिलाधिकारी खड्डा के साथ आईपीएल चीनी मिल के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा मिल के डोंगे में गन्ना डालकर गन्ना पेराई का शुभारंभ किया गया।
किसान की आई गंगा नदी बैलगाड़ी का की गई पूजा
तथा तौल कांटा पूजन के उपरांत प्रथम गन्ना तौल कराने वाले किसान की आई बैलगाड़ी के साथ किसान का भी पूजन करते हुए सम्मानित किया गया किसानों को संबोधित करते हुए चीनी मिल प्रबंधक कुलदीप सिंह ने कहा कि यह चीनी मिल आपकी अपनी चीनी मिल है मिल पर साफ सुथरा ही गन्ना लाएं आपके सुविधा के लिए एसएमएस के माध्यम से तौल पर्ची जाएगी जिस पर तौल तिथि के भीतर ही गन्ने की आपूर्ति करने के लिए किसानों से अपील की।
समस्याओं के निस्तारण के लिए की गई है उचित व्यवस्था
किसान की समस्याओं के निस्तारण के लिए अलग से व्यवस्था की गई है जहां पर किसान अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं। आए हुए आगंतुकों को आईपीएल चीनी मिल खड्डा के तरफ से आभार प्रकट किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान मौके से उपजिलाधिकारी खड्डा उपमा पाण्डेय, गन्ना सचिव सुभाष राम, प्रबंधक कुलदीप सिंह, ब्लाक प्रमुख शशांक कुमार दुबे,चीफ इंजीनियर संदीप पवार, चीफ केमिस्ट सुधीर कुमार, केन मैनेजर दिग्विजय सिंह, प्रशांत शर्मा, दिनेश लाल श्रीवास्तव, विनोद कुमार, एमपी सिंह, विपिन सिंह, बबलू सिंह, संदीप श्रीवास्तव, गन्ना सचिव दिग्विजय पांडे, मिठाई यादव, प्रदुमन तिवारी, अशोक सिंह, अमृतांशु सिंह, बबलू सिंह, अमियमय मालवीय, कैलाश सिंह, वीरेंद्र सिंह, अनुराग तिवारी, कोमल जायसवाल, पूर्व चेयरमैन मिठाई लाल यादव, श्री कृष्ण यादव, किसान नेता दयानिधि मणि त्रिपाठी, वीरेंद्र सिंह, अयोध्या सिंह, संदीप श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश तिवारी, राज किशोर सिंह, विवेकानंद पांडे, अंजनी शुक्ला, भगवती पांडे, अनिल गुप्ता, अनुराग तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।