
कोविड-19 के टीकाकरण के लिए उपजिलाधिकारी ने की आवश्यक बैठक
बैठक में चिकित्सा प्रभारी, एनम व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रहे उपस्थित
खड्डा/कुशीनगर
कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर उपजिलाधिकारी खड्डा उपमा पांडे ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा के मीटिंग हाल में 9 दिसंबर 2021 दिन बृहस्पतिवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी खड्डा संतोष गुप्ता के साथ एनम व संबंधित कर्मचारियों के बीच आवश्यक बैठक कर टीकाकरण संबंधित बातों पर चर्चा किया। उपजिलाधिकारी ने बैठक के दौरान डोर टू डोर जाकर टीकाकरण की जांच कर छूटे हुए लोगों को टीकाकरण करने तथा वंचित महिला पुरुषों को कोविड-19 के वैक्सीन का वैक्सीनेशन समझा-बुझाकर कराने के लिए एनम व संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया।
डोर टू डोर जाकर टीकाकरण एवं जांच के लिए संबंधितों को किया गया निर्देशित
जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण अभियान का लाभ सभी तक पहुंचाया जा सके, बैठक में चिकित्सा प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता के साथ एनम रीना शर्मा, प्रेमा मिश्रा, संध्या चौरसिया, सरोज गिरी, बीसीपीएम विजय कुमार गुप्ता, बीपीएम सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव, डीएचडब्ल्यू अनिल कुमार कुशवाहा, सीएचओ आकाश, सीएचओ कमलेश, सीएचओ सागर आदि अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गण मौके पर उपस्थित रहे।