
छात्रों ने मतदान करने के लिए चलाया मतदान जनजागरूकता अभियान
लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिकाधिक मतदान जरूरी
कुशीनगर
भारत सरकार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशुनपरा विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्ठीछपरा के बच्चों और शिक्षकों के द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए तीन मार्च को अधिकाधिक मतदान करने के लिए मतदान जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
गांव के हर टोले और हर गलियों में मतदाताओं को किया गया जागरूक
इसके तहत गांव के विद्यालय के प्रांगण से प्रधानाचार्या महेन्द्र शाह शिक्षक के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकली गई।रैली गांव के हर टोले और हर गलियों में मतदाताओं को जागरूक किया और सतप्रतिशत वोट करने के लिए जागरूक किया । महेन्द्र शाह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिकाधिक मतदान जरूरी है।उन्होंने पूरे परिवार के साथ बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम इतना अधिक मतदान करें ताकि हमारी भावी पीढ़ी हमपर अभिमान करे। इस दौरान शिक्षक और तमाम छात्र छात्राएं आदि मौजूद रहे