
सपा सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी अशोक चौहान ने ग्राम सभाओं का भ्रमण कर लोगों से किया जनसंपर्क
सहयोगियों ने जन - जन से अपने प्रत्याशी को जिताने का किया अपील
खड्डा/कुशीनगर
विधानसभा खड्डा 329 भासपा सपा गठबंधन के प्रत्याशी अशोक चौहान ने अपने सहयोगी मुन्ना राजभर, गोपाल चौहान, संजय यादव, सोनू यादव, सरतेज यादव, डॉक्टर सुनील राजभर, बृजेश साहनी, भुनेश्वर राजभर के साथ मिलकर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभाओं का भ्रमण करते लोगों से जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान सहयोगियों ने अपने प्रत्याशी के साथ जन-जन में पहुंचकर अपने प्रत्याशी को जिताने की अपील की ।
सहयोगीयों ने जनसंपर्क के दौरान अपने प्रत्याशी को जिताने की किया अपील
विधानसभा प्रत्याशी अशोक चौहान ने ग्रामों के बिगड़े हालात को देखते हुए कहा कि विकास के नाम पर इन भोले भाले जनता को छलने का काम किया गया है अब इस बात से जनता खूब रूबरू हो चुकी है इस बार जनता फिर भूल नहीं करेगी साथ ही साथ दोनों पार्टियों द्वारा किए गए विकास कार्य को बताते हुए कहा कि हमारी पार्टी जितनी विकास की है उतना किसी ने नहीं किया बेरोजगारों को रोजगार दिया छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिया अब 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया है अब तक तो विकास के नाम पर सिर्फ छलावा हुआ है लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद विकास ही विकास होगा।