
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस
खड्डा थाने के प्रांगण में लगे समाधान दिवस में सुनी गई फरियादियों की समस्याएं
खड्डा/कुशीनगर
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल की की अध्यक्षता में खड्डा थाने के प्रांगण में आयोजित समाधान दिवस पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारीयों एवं कर्मचारियो को मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए शत प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
समाधान दिवस में आए हुए मामलों का किया गया निस्तारण
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का पॉच दिवस के अन्दर निस्तारण किया जाना चाहिए जिन प्रार्थना पत्रो का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उनपर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से निस्तारण किया जा सके।
आगामी चुनाव के मद्देनजर संबंधित को दिए गए आवश्यक निर्देश
इसी क्रम में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत समस्त मतदान केन्द्रो का भौतिक निरीक्षण तथा अपराधियों के विरुध्द निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर एसएचओ खड्डा धनवीर सिंह, एस एस आई पी के सिंह, एसआई रमाशंकर सिंह यादव, एसआई कमलेश सिंह, कांस्टेबल उमाशंकर यादव, कांस्टेबल रतनदीप, कांस्टेबल मटरु यादव, कांस्टेबल कृष्णा गोंड, कांस्टेबल कैलाश यादव के साथ थाने के आने स्टाफ मौके से उपस्थित रहे ।