
उत्तर प्रदेशकुशीनगर
कुशीनगर से गुमशुदा युवक की तलाश कर परिजनों को सौंपा गया
नवंबर माह में ही गायब था युवक, पुलिस ने किया तलाश
कुशीनगर
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व मे तलाश/गुमशुदा के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 24 नवंबर 2021 को थानाध्यक्ष कुबेरस्थान के द्वारा गठित टीम ने……
युवक की तलाश के लिए की गई थी टीम गठित
दिनांक 16 नवंबर 2021 को गुमशुदा युवक राजन यादव पुत्र विग्गु यादव उम्र 18 वर्ष ग्राम टड़वा चौबे थाना कुबेरस्थान कुशीनगर के युवक जिसकी गुमशुदगी दिनांक 19 नवंबर 2021 को थाना स्थानीय पर दर्ज किया गया था, गुमशुदा युवक को बालखण्डी बाजार के पास से सकुशल बरामद कर उसके परिजन को सुपूर्द किया किया गया।