
उत्तर प्रदेशकुशीनगर
फाजिलनगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी ने किया नामांकन दाखिल
नामांकन के पहले दिन ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया नामांकन
कुशीनगर
विधानसभा 2022 कि चुनाव के मद्देनजर आज 4 फरवरी 2022 दिन शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने के पहले दिन जनपद कुशीनगर से सिर्फ एक प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा समाजवादी पार्टी से विधानसभा फाजिलनगर हेतु पर्चा दाखिल किया गया। नामांकन के पहले दिन आज
विधानसभा वार प्रत्याशियों ने भी कि अपना नामांकन
स्वामी प्रसाद मौर्य ने तकरीबन 2:50 बजे अपना पर्चा दाखिल किया। उनके साथ प्रस्तावक के रूप में रामजीत थे। फाजिलनगर विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर आलोक कुमार श्रीवास्तव थे। आज कुल पर्चे की बिक्री विधानसभा वार इस प्रकार है खड्डा 07, फाजिलनगर 08, रामकोला 06, पडरौना 04, हाटा 11, तमकुही 02 एवं कुशीनगर से 11 पर्चा की बिक्री हुई।