उत्तर प्रदेशकुशीनगर

इंटरनेशनल लाईफ़ सेवर अवार्ड से नवाजा गया रोटरी क्लब कुशीनगर

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन की ओर से मिला रोटरी को सर्टिफिकेट , मेडल एवं ट्रॉफी

कुशीनगर/एम रिजवी

शनिवार शाम लखनऊ स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (निफा) के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में रोटरी क्लब कुशीनगर को इंटरनेशनल लाइफ़ सेवर अवार्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन से मेडल एवं पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विनोद कुमार सिंह थे। रोटरी क्लब के प्रतिनिधि मंडल में रोटरी के उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, सचिव वाहिद अली, कोषाध्यक्ष गौरव मद्धेशिया एवं निदेशक दिनेश कुमार यादव ने लखनऊ पहुंचकर यह पुरस्कार ग्रहण किया

पिछले साल रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा आयोजित निफा संवेदना अभियान के तहत लगाया था रक्तदान शिविर

विगत वर्ष कोरोना काल में 23 मार्च शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के 90 वें पुण्यतिथि पर रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा निफा के संवेदना अभियान के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इसके लिए संस्था को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष डॉ एमएच खान ने इस उपलब्धि के लिए कुशीनगर के समस्त रक्तदाताओं एवं सम्मानित जनता का एवं संस्था से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष जुड़े सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।

रक्तदानियों ने अपने रक्त का किया महादान

इस उपलब्धि के लिए संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, कोषाध्यक्ष गौरव मद्धेशिया, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह सचिव विजय कृष्ण द्विवेदी, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, सदरे आलम, महेंद्र तिवारी, सह कोषाध्यक्ष राजीव जायसवाल, निदेशक दिनेश कुमार यादव, इम्तियाज आलम, डॉ सुनील सिंह, डॉ पवन खरवार, अजय कुमार सिंह, डॉ नदीम वारसी, डॉ जे के पटेल, अंकित गर्ग, साहिल अहमद, मो०किताबुद्दीन अंसारी, अंजली खरवार, फैयाज खान, गयासुद्दीन अली, अरुण वर्मा, शैलेंद्र त्रिपाठी, सचिन श्रीवास्तव, विशाल शर्मा, डॉ अब्दुल कलाम आजाद, अंकुर तुलस्यान, गोपी चंद कसौधन, डॉ मुकेश यादव एवं रवि वर्मा ने एक दूसरे को बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button