उत्तर प्रदेशकुशीनगर

कुशीनगर में गेंडे ने दो किसानों को गंभीर रूप से किया घायल

गेंडा के नहीं पकड़े जाने से क्षेत्र के लोगों के लिए बना है खतरा

खड्डा/कुशीनगर

खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोहरगड्डी व ग्राम मुसहरी के बीच ढ़ोलहां मौजा के खेतों में आज दिन शुक्रवार की सुबह के समय पर जंगली गेंडा को लोगों ने देखकर वन विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों को सूचना दे दी सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग खड्डा व नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस ने खेतों के तरफ गये गेंण्ड़े की तलाश करने लगे छानबीन के काफी मशक्कत के बाद गैंडा गंगवा छापर के तबारक के केले के खेत में दिखाई दिया गेंडे को देख वन विभाग की टीम केले के खेतों से गेंडे का बाहर निकलने का इंतजार करने लगे लेकिन भीड़ को देखकर डरा गैंडा काफी समय तक केले के खेत में ही रहा

खेत में काम कर रहे दो किसानों को गेंडे ने किया घायल

लगभग दोपहर के समय गेंडे को ढ़ेला, ईंट, पथर से मारने के बाद केले की खेत से तेज गति से निकला गैंडा खेत में कार्य कर रहे दरबहां गंगवा छापर निवासी सुरेश तथा आलमीन गंगवा छापर को अपना शिकार बनाते हुए दक्षिण दिशा मुसहरी के तरफ भाग निकला गेंडे का शिकार हुए 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं गैंडा एक गन्ने के खेत में जाकर छुप गया इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी खड्डा बीके यादव से संपर्क करने पर बताएं कि चितवन वन नेपाल से रास्ता भूल कर इधर आ गया है सबसे पहले 23 जनवरी को डोमा बीट सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग में देखा गया था तब से लेकर इधर ही यह विचरण कर रहा है प्रतिदिन इसका लोकेशन लिया जा रहा है आज शाम के बाद अपने मूल में यह वापस चला जाएगा खबर लिखे जाने तक गेंडा वन विभाग तथा पुलिस विभाग के हाथ नहीं लगा और वही गन्ने की खेत में छुपा रहा जो अभी भी खेतों में काम कर रहे लोगों तथा मजदूरों के लिए खतरा बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button