उत्तर प्रदेशकुशीनगर

खड्डा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर दिखें बारहसिंघा हिरण

बारहसिंघा हिरण को देख किसान हुए भयभीत

कुशीनगर/एम रिजवी

खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा तुर्कहां के खेतों में किसानों द्वारा आज सुबह बारहसिंगा हीरन देखा गया किसानों द्वारा इस बात की सूचना बहुत क्षेत्राधिकारी खड्डा बीके यादव को दिया गया जिस पर वन क्षेत्राधिकारी ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की तथा कहा कि आप लोग छेड़खानी ना करें वरना किसी के ऊपर भी हमला कर सकता है जिस के डर से खेतों में काम कर रहे किसान अपने अपने घर को वापस हो गए इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी खड्डा बीके यादव से संपर्क करने पर बताए कि यह जंगली जानवर है भूल भटक कर के आ जाते हैं अगर इन्हें छेड़ा ना जाए तो बिना किसी को नुकसान पहुंचाए पुनः रात में ही अपना टोली में चला जाएगा जिस रास्ते जंगल से आया है उसी रास्ते जंगल में चला जाएगा किसी तरह का कोई दिक्कत नहीं होगी केवल लोग सावधानी बरतें,

किसानों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी पहुंचे मौके पर

वहीं खड्डा तहसील क्षेत्र के विकासखंड नेबुआ नौरंगिया अंतर्गत ग्राम पड़री मेंहदियां के कुछ किसान अजमेर अंसारी, प्रभात प्रजापति, गोपाल, संजय लाला, स्वामी नाथ यादव सहित तमाम लोगों ने वन क्षेत्राधिकारी को सूचना दिया कि एक बारासिंघा हिरण का बच्चा देखने को मिला है सूचना पर मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी बीके यादव ने वनरक्षक के कहने पर रेस्क्यू कर खैरटिया पौध साला में सुरक्षित रखवाया गया है कल सुबह मदनपुर के जंगल में हिरण के बच्चे को छोड़ दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button