
धान क्रय को लेकर उपजिलाधिकारी ने कोटेदारों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ की आवश्यक बैठक
उपजिलाधिकारी खड्डा ने किसानों के धान क्रय केंद्रों पर होगी विक्रय का दिया निर्देश
कुशीनगर जनपद अंतर्गत खड्डा तहसील के प्रांगण स्थित मीटिंग हॉल में 30 अक्टूबर 2021 दिन शनिवार को धान क्रय को लेकर उपजिलाधिकारी खड्डा उपमा पांडे ने तहसील क्षेत्र के कोटेदारों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर दिए कई निर्देश।
उपजिलाधिकारी खड्डा ने धान क्रय केंद्र नेबुआ नौरंगिया, सहकारी हाॅट केंद्र खड्डा, सहकारी समिति नौगावा के माध्यम से किसानों को 50 किलोग्राम से लेकर अधिक से अधिक धान क्रय केंद्रों पर बेचने का संदेश, पहुंचाने को कहा साथ ही साथ यह भी कहा कि किसान रजिस्ट्रेशन करा कर अपना धान क्रय केंद्रों को बेच सकते हैं।
खड्डा तहसील क्षेत्र में 3 धान क्रय केंद्र को किया गया चिन्हित
इस बैठक में ए आर ओ रविंद्र सिंह खड्डा, पूर्ति निरीक्षक विद्यानिवास मिश्रा, विपणन निरीक्षक पवन पांडे खड्डा, विपणन निरीक्षक अमित कुमार नेबुआ नौरंगिया के साथ
कोटेदार जयप्रकाश भारती भुजौली, प्रदीप चौरसिया, मनोज कुमार, विनोद वर्मा, प्रभात तिवारी, फिरोज अली, नत्थू मौर्या, नेहा देवी, सरिता देवी, गीता देवी, किरण गुप्ता, सूरसती, मरजादी, सुदामा जयसवाल, धर्मपाल कुशवाहा, रजवंशी गुप्ता, कमलेश यादव, ई पास मशीन इंजीनियर रजत गुप्ता एवं समस्त महिला पुरुष कोटेदार उपस्थित रहे।