
रेलवे विभाग ने दल बल के साथ खाली करवाया अतिक्रमण
रेलवे स्टेशन खड्डा के जमीनों पर वर्षों से था अतिक्रमणकारियों की दुकान
खड्डा/कुशीनगर
रेलवे स्टेशन खड्डा के भूमि पर बिना एलाट कराए अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को खाली कराने के लिए आज दिनांक 27 दिसंबर 2021 दिन सोमवार को रेल विभाग द्वारा किए गए गठित टीम के पीo डब्ल्यूoआईo, एमo सीo अग्रवाल व एस के यादव के नेतृत्व में आरपीएफ, जीआरपी बल के साथ खड्डा थाने की पुलिस की सहायता से जेसीबी मशीन लगाकर किया गये अतिक्रमण को हटवा दिया गया
रेलवे विभाग द्वारा पूर्व में ही दी गई थी नोटिस
बता दें कि विगत दिनों पहले खड्डा रेलवे स्टेशन के भूमि पर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर रेलवे विभाग ने निर्धारित समय से पूर्व हटने की नोटिस दे दी थी जिसके क्रम में बिना एलाट कराए लोगों ने अपने अपने सामानों के साथ दुकान हटा लिए थे आज सोमवार के दिन दल बल के साथ रेलवे द्वारा गठित टीम ने अपनी जमीनों का मुआयना करते हुए खाली कराना शुरू कर दिया
वहीं सुभाष चौक के बगल में रेलवे की भूमि पर चल रही टैक्सी स्टैंड को भी खाली करा जेसीबी के माध्यम से गड्ढे खुदवा दिया गया रेल प्रशासन ने अनेकों बार जमीनों को खाली करने की नोटिस दे चुका था लेकिन यह अवैध अतिक्रमणकारी खाली कराने के बाद भी पूनः अपने जगह पर स्थापित हो जाते थे इस बात से अवगत रेलवे के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पीडब्ल्यूआई, एमo सीo अग्रवाल ने जिलाधिकारी कुशीनगर को पत्र भेजकर मजिस्ट्रेट के साथ अतिक्रमण हटवाने की तारीख मुकर्रर कर सहयोग की अपील की थी जिस पर पीडब्ल्यू आई ने आरपीएफ के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह, एसआई ब्रज सुंदर कुमार के साथ जीआरपी के एसआई अवधेश कुमार त्रिपाठी तथा खड्डा थाने की फोर्स व महिला फोर्स के साथ अतिक्रमण को खाली करवाया गया।