
संविधान दिवस पर दीवानी कचहरी पडरौना में आयोजित हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम के माध्यम से संविधान रचयिता के चित्र पर किया गया पुष्प अर्पित
कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश के बैनर तले कुशीनगर इकाई द्वारा 26 नवंबर 2021 दिन शुक्रवार को संविधान दिवस कार्यक्रम दीवानी कचहरी पडरौना में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चरित्रों पर डाला गया प्रकाश
मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी से बड़ा परिश्रमी कोई नहीं है और आज संविधान दिवस भी है हम सबको उनसे सीख लेकर जीवन में कुछ बड़ा करना चाहिए इसी क्रम में आम जनता पार्टी इंडिया के नेता नवल किशोर पाल ने संविधान रचयिता के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्य शैली को अपनाने के लिए सभी से आग्रह किया।
अधिवक्ताओं के साथ आम जनता पार्टी इंडिया के नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता मिथिलेश दीक्षित, एडवोकेट व संचालनकर्ता संजीव श्रीवास्तव, एडवोकेट शम्भू कुमार कश्यप, आम जनता पार्टी इंडिया के वरिष्ठ नेता नवल किशोर पाल के साथ तमाम अधिवक्ता साथियों द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया और संविधान के प्रति अपनी अपनी बात प्रस्तुत की।