
कोविड चिकित्सालय की जरूरी दस्तावेजों की कार्यवाही हुई लंबित
अस्पताल के कई कार्य मिले अपूर्ण
छितौनी/कुशीनगर
नगर पंचायत छितौनी स्थित संयुक्त महिला चिकित्सालय के बगल में बने कोविड अस्पताल का कार्यदाई संस्था द्वारा हस्तांतरण करने को लेकर संबंधित आला अधिकारी एकत्रित हुए लेकिन मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के 4 सदस्यों की टीम ने अपने निरीक्षण में आधा अधूरा कार्य पाए जाने के कारण लिखित को लेने से इनकार किया।
स्वास्थ्य विभाग की गठित टीम ने निरीक्षण के दौरान आधा अधूरा पाया कार्य
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने पत्रांक संख्या 6403 द्वारा 14 दिसंबर हस्तांतरण के लिए चार सदस्य टीम गठित की थी। जिसमें डॉ वीके वर्मा , डॉ अमरेंद्र ठाकुर , प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार गुप्ता , अवर अभियंता ज्ञानेंद्र गौरव शामिल थे। यह टीम बुधवार के दिन दोपहर बाद मौके पर पहुंचे वहीं तत्पश्चात खड्डा तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी और नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा ने मौके पर पहुंचकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित टीम को हस्तांतरण करने के लिए कार्यवाही शुरू की जहां दो से ढाई घंटे इंतजार के बाद स्वास्थ्य विभाग की गठित टीम पहुंची और उसने चेक लिस्ट के हिसाब से एक – एक सामान का मिलान किया।
सौ बेड की दावा पर मिले 72 बेड, व्यवस्था चुस्त दुरुस्त
जिसमें 100 बेड की जगह 72 बेड ही इस अस्पताल में है तथा बाहर से पानी एवं बिजली की सप्लाई कोई व्यवस्था नहीं है कोविड-19 अस्पताल में प्रवेश द्वार पर चाहर दीवारी के अलावा जल निकासी , विद्युत संयोजन का कार्य अपूर्ण मिली। बाउंड्री वॉल , कैंपस डेवलपमेंट के साथ गेट और शौचालय की कमी लिखकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपना निरीक्षण आख्या तैयार किया गया जिस पर दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर बनाया। साथ ही साथ इसे पूरा करने की जिम्मेदारी छितौनी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा पूरा किए जाने पर हस्तांतरण की संभावना जताई गई।