
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन कर प्रधानमंत्री ने निभाया अपना वादा – दीपलाल भारती
उत्सव के रूप में भाजपाइयों ने मनाया काशी विश्वनाथ का उद्घाटन
पिपरा बाजार/कुशीनगर
आज बाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को राष्ट्र को समर्पित किये जाने पर विधानसभा पडरौना के पिपरा बाजार में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा शिव मंदिर में पूजा अर्चना किया गया और मिठाई बाँट कर खुशियां मनाई गई। पिपरा बाजार में मंडल प्रभारी पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने कहा कि आज जल अभिषेक भोलेनाथ के दरबार मे माननीय प्रधानमंत्री द्वारा काशी में विशेष कार्यक्रम के माध्यम से काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का उद्घाटन किया है जिसके क्रम में हम मंदिरों में जलाभिषेक कीर्तन आदि कर साधु संतों के सम्मान में खड़े हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार ने कहा कि आज काशी विश्वनाथ का उद्घाटन वाराणसी में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा निरंतर सनातन संस्कृति की पुण्यस्थलियों को उनकी असली पहचान देने के लिए पूरी श्रद्धा से कार्य किया गया है जिसको लेकर भाजपाई उत्सव मना रहे हैं।
आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिव मन्दिर में जलाभिषेक कर मनाया उत्सव
श्रीराम जन्मभूमि हो या विश्वनाथ धाम का भव्य स्वरुप, इन सभी का साक्षी बनना हम सभी के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। निरंतर सनातन संस्कृति की पुण्यस्थलियों को उनकी असली पहचान देने के लिए पूरी श्रद्धा से कार्य किया है। विधान सभा सदस्यता प्रमुख और पूर्व मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र ने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बिना किसी ध्वंस के एक हज़ार साल के अन्याय का प्रतिकार हर गांव में लोग देख काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्धाटन, हजारों मंदिरों पर दिखाया गया, पिपरा बाजार के शिव मंदिर में भी सभी श्रद्धालुओं भक्तों का विधिवत पूजन अर्चन और जलाभिषेक पंडित दिवाकर मिश्र ने मंदिर के महंथ श्री श्री शत्रुघ्न दास जी व ध्रुप दास जी एवं भाजपा नेता दुर्गेश मिश्रा के सानिध्य में कराया गया। अहिरौली शिव मंदिर पर संजय राय लल्लन जयसवाल, अकबरपुर शिव मंदिर पर पंकज गोंड राजेश शर्मा, बलकुड़िया शिव मंदिर पर नित्यानंद पांडेय, जयकिशुन रौनियार, बिरईठ शिव मंदिर पर, हरीश पांडेय,, प्रेमशंकर सिंह, पिपरा बाजार राम जानकी मंदिर नवनीत मिश्रा, जगन्नाथ मिश्रा, कोट स्थान शिव मंदिर पर सूर्यभान मिश्रा, धर्मेंद्र चौबे, सरपताही शिव मंदिर पर नीरज राय, अनिल राय, बाबूराम शिव मंदिर अनिरुद्ध सिंह, योगेंद्र खरवार, परगन मठिया शिव मंदिर पर राणा प्रताप कुशवाहा, धनंजय तिवारी, पटेरा मंगलपुर शिव मंदिर पर ओमप्रकाश दुबे, वरुण राय, बड़हरागंज शिव मंदिर पर राजकुमार गुप्ता, संजीव दिक्षित ने भी अलग-अलग जगहों पर जलाभिषेक किया जहां पर नंदलाल कुशवाहा जगन्नाथ मिश्रा बिचंडी जयसवाल आलोक मिश्र,बृजलाल चौधरी ,मुरारी अग्रहरि , कार्यकर्ता मौजूद रहे।