
मतदाता जागरूकता के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह का महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम
उपजिलाधिकारी ने छात्र छात्राओं को मताधिकार का बताया महत्व
खड्डा/कुशीनगर
खड्डा नगर स्थित सरस्वती देवी पी जी कॉलेज में आज शुक्रवार के दिन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपजिलाधिकारी खड्डा उपमा पाण्डेय तथा पूर्ति निरीक्षक विद्यानिवास मिश्र ने छात्र-छात्राओं से मताधिकार के महत्व के बारे में देते हुए उन्हें निर्वाचक नामावली में नाम अंकित कराने के लिए प्रेरित कर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा कैंप लगाकर छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य किया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से छात्र छात्राओं को मतदान के लिए किया गया प्रेरित
इसी क्रम में महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन हुआ जिसमें उपजिलाधिकारी ने महाविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत व सम्मानित किया तथा प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि जीवन में सभी प्रकार की चुनौतियों का सामना करते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
उन्होंने मतदान में महिलाओं की सशक्त भागीदारी पर बल देते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए समस्त नारी शक्ति को जागरूक करने की बात कही। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता से संबंधित एक प्रश्न सेशन तथा मतदाता जागरूकता पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने में महिलाओं की होती है सशक्त भागीदारी
कार्यक्रम का संचालन अमरनाथ कुशवाहा द्वारा करते हुए प्राचार्य से मताधिकार के बारे में छात्र छात्राओं से अवगत कराने की बात कही जिसमें अतिथिगण के प्रति आभार प्रकट करते हुए प्राचार्य दीपक मिश्र ने कहा कि संविधान ने प्रत्येक व्यस्क नागरिक को मत का अधिकार दिया है। हमें प्रत्येक परिस्थिति में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय के पठन पाठन, प्रतियोगी कक्षाओं तथा विभिन्न कौशल निर्माण कोर्सेज के संचालन पर भी प्रकाश डाला।
प्राचार्य दीपक मिश्र ने शिक्षा के साथ मताधिकार का पढ़ाया पाठ
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उप प्राचार्या विभा सिंह, डॉ अजीत शुक्ल, अजीत मद्धेशिया, गौरव त्रिपाठी, अभिषेक श्रीवास्तव, राकेश कुशवाहा, राघवेंद्र मिश्र, संदीप श्रीवास्तव, शिवम पाण्डेय, उपेश राव के साथ महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राएं एवं महाविद्यालय परिवार मौके से उपस्थित रहा।