
नेबुआ नौरंगिया की पुलिस ने लापता बालक अभिषेक को तीन दिन में किया बरामद
पिता से प्रताड़ित 12 वर्षीय बालक हुआ था लापता
एसके भारती/कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नेबुआ रायगंज निवासी और स्वर्ण व्यवसायी हरिओम बर्मा का बारह वर्षीय पुत्र अभिषेक स्थानीय थाने के पुलिस की सक्रियता के चलते घटना के तीसरे दिन शनिवार को कसया से बरामद कर लिया गया है। स्वर्ण व्यवसायी हरिओम वर्मा ने अपने बारह वर्षीय पुत्र अभिषेक वर्मा को कोटवा पढ़ने आने और जाने के दौरान उसके अपहरण करके किसी और अनहोनी होने की सन्देह जाहिर करते हुवे भूमि विवाद से जुड़े हुवे प्रकरण में कुछ लोगो पर आरोप लगाते हुवे स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया था।
लापता बालक की तलाश के लिए पिता ने थाने से की थी शिकायती पत्र देकर मांग
दिए गए तहरीर के अनुसार पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुवे मौके पर आकर अनेको लोगो से पूछताछ भी किया और उक्त बालक को ढूढने में लग गयी। 11 दिसम्बर दिन शनिवार को किसी ने स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दिया कि उक्त बालक अपने बड़े भाई के साथ कसया में है। इस सूचना को मिलते ही तत्काल एएसआई रामनारायण दुबे ने अपने हमराहियों के साथ कसया पहुचकर लापता बालक को अपने अभिरक्षा में ले लिया।
पुलिस की यह सराहनीय कार्य से लोगों में बनी है चर्चा का विषय
इस सम्बंध में नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि लापता बालक अपने पिता के प्रताड़ना से तंग आकर अपने बड़े भाई के पास लुधियाना (पंजाब) भाग गया था। लापता बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया है और उससे इस घटना के विषय मे पूछताछ किया जा रहा है।
लापता बारह वर्षीय बालक को सकुशल बरामद करने स्थानीय पर थाने की पुलिस की क्षेत्र में हो रही है सराहना ।