
पुलिस ने नष्ट किए अवैध शराब बनाने की लहन
अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध लामबंद हुए ग्रामीण
खड्डा/कुशीनगर
खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महादेवा में वर्षों से फल फूल रही अवैध शराब का धंधा के विरुद्ध ग्रामीणों के सहयोग से खड्डा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 20 ड्रम में लगभग 500 लीटर लहन को नष्ट कर दिया पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान अवैध शराब बनाने वाले घर छोड़कर फरार हो गए
लहान के साथ नष्ट हुए शराब बनाने के उपकरण
बताते चलें कि वर्षों से खड्डा थाना क्षेत्र के महादेवा गांव में अवैध शराब बनाने का कारोबार वर्षों से फल-फूल रहा था पुलिस बार-बार दबिश देती थी लेकिन सटीक जानकारी नहीं मिलने के कारण शराब बनाने वाले पकड़ से बाहर रहते थे लेकिन इस बार ग्रामीणों ने अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध पुलिस के सहयोग से एस आई राजेश गौतम, रामगोपाल यादव, नरेंद्र कुमार उपाध्याय, राहुल, सौरभ सिंह, योगेंद्र यादव ने चौकीदारों और ग्रामीणों के साथ दर्जनों घरों में दबिश दी जहां विभिन्न जगहों पर रखें 500 लीटर अवैध लहन बरामद कर उनकी भठ्ठीयों को तोड़ दिया खड्डा पुलिस की इस कार्रवाई से जहां शराब अवैध कारोबारियों में खौफ मचा हुआ है वहीं ग्राम की महिलाओं के बीच शराबी पतियों की प्रताड़ना से लहन नष्ट पर खुश हैं