
पीपा पुल बना मूकदर्शक नांव यात्रियों को दे रही है मौत का दावत
रेता वासियों को आने जाने के लिए बनाया गया था पीपा पुल
खड्डा/कुशीनगर
खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैसहां से सटे बहने वाली नारायणी गंडक नदी पर बने पीपा पुल इन दिनों रेतावासियों को देख कर मुंह चिढ़ा रही है। रता क्षेत्र के लोगों को आने जाने के लिए मात्र एक नाव ही सहारा बना हुआ है। जिससे नदी पार करने के लिए लोगों को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर अवैध रूप से नाव संचालित कर लोगों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है। नांव पर क्षमता से अधिक लोगों चढ़ना तथा दुपहिया वाहनों को लाद ओवरलोड नांव से नदी पार कराया जा रहा है जिससे हर समय रेता क्षेत्र वासियों के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। बताते चलें कि रेता क्षेत्र वासियों को आने जाने के लिए भैंसहां घाट पर पीपा पुल बनाया गया है। जबकि इन दिनों नदी दो धाराओं में बह रही है जबकि एक ही पुल संचालित है।
ओवरलोड नांंव दे रही है अप्रिय घटना का दावत
रेतावासियों को खेती किसानी सहित रेता पार के शिवपुर, बसन्तपुर, मरिचहवा, नरायनपुर, हरिहरपुर आने जाने वालों को भारी मुसीबत उठानी पड़ रही है। पुल संचालित नहीं होने से बिना किसी सरकारी आदेश पर अवैध तरीके से नांव चलाकर नाविक लोगों से वसूली का कार्य धड़ल्ले से कराया जा रहा है। इन नावों पर क्षमता से अधिक लोगों को बैठने के कारण पूर्व में नदी में नाव पलटने से जानमाल का नुकसान हो चुका है इस बात से अवगत शासन प्रशासन के लोग बेफिक्र हैं समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है।