
उत्तर प्रदेशकुशीनगर
फूलन देवी जन-जागरण सेना की हुई बैठक
जिला उपाध्यक्ष रामा शंकर पटेल की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न
कुशीनगर/एम रिजवी
बांसी धाम पर हरिहर दास विद्या मंदिर के प्रांगण में आज रविवार को फूलन देवी जन-जागरण सेना की बैठक जिला उपाध्यक्ष रामा शंकर पटेल की अध्यक्षता में किया गया जिसमें विकास कार्यों को लेकर चर्चा किया गया बांसी धाम दहावा में जिला उपाध्यक्ष रामा शंकर चौधरी द्वारा कहा गया कि सार्वजनिक शौचालय महिला पुरुष का बनवा देना है वह अनाथ आश्रम एवं शिक्षित बेरोजगारों को सरकार द्वारा अनुदानित राशि दिलवाकर उन्हें कारीगर बनाने के लिए धुप संकल्प किया है मौके पर पार्टी कार्यकर्ता प्रभुनाथ कुशवाहा जिला अध्यक्ष पश्चिमी चंपारण गांम्हा चौधरी जिला महासचिव एवं प्रदेश मिडिया प्रभारी नीरज कुमार श्रीवास्तव धन्नजय पांडेय (ट्रस्टी) गीता देवी महिला संगठन प्रभारी महंत चौधरी मौके पर मौजूद रहे।