
पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का किया गया आयोजन
पशु चिकित्सा केंद्र खड्डा के चिकित्सक एवं कर्मचारी रहे उपस्थित
खड्डा/ कुशीनगर
विकासखंड खड्डा अंतर्गत ग्राम सभा अहिरौली के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में पशु चिकित्सालय खड्डा द्वारा 4 जनवरी 2022 दिन मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गन्ना परिषद अध्यक्ष खड्डा सुप्रीयमय मालवीय तथा विशिष्ट अतिथि विजय शर्मा रहे बताते चलें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला में कीटनाशक दवा, बधिया करण, केसीसी आदि के बारे में बताया गया और 473 पशुओं को सामूहिक दवा पान कराया गया।
कार्यक्रम में 473 पशुओं को कराया गया सामूहिक दवा पान
पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला कार्यक्रम में डॉ उज्जवल कुमार खरवार पशु चिकित्सा अधिकारी खड्डा, संजय भारती पशुधन प्रसार अधिकारी खड्डा, पशु मित्र जितेंद्र गुप्ता, पशु मित्र राजेश यादव, पशु मित्र रमेश यादव , पशु मित्र महबूब आलम , रजवंत राय, के साथ क्षेत्र के सम्मानित किसान उपस्थित रहे।