उत्तर प्रदेशकुशीनगर

पुरानी रंजिश को लेकर दबंग पड़ोसीयों ने और उसी को मार कर तोड़ा हाथ

पीड़िता ने स्थानीय थाने को तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार

कुशीनगर/एम रिजवी

कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना अंतर्गत ग्राम सभा सिरसिया बुजुर्ग में एक दबंग पटीदार द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर दीपक पाटीदार को मारपीट कर अधमरा कर दिया जिसमें पीड़ित का दाहिना हाथ टूटने का मामला प्रकाश में आया है सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि कुशीनगर जिले के थाना नेबुआ नौरंगिया अंतर्गत  ग्राम सभा सिरसिया बुजुर्ग में मुन्नी देवी पत्नी हरिंदर प्रसाद ग्राम सिरसिया बुजुर्ग पोस्ट खजुरी बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया का स्थाई निवासिनी है प्रार्थिनी दिनांक 20 मार्च 2022 को अपने घर में खाना बना रही थी कि गांव के ही दबंग व्यक्ति ने पुरानी रंजिश को लेकर प्रार्थिनी के दरवाजे पर आकर भद्दी भद्दी गाली देेते हुए कहने लगा कि कल होली था साली तुम और तुम्हारा पति भाग गए थे आज नहीं छोडूंगा क्योंकि हम लोग पूरे परिवार के साथ आए हुए हैं आज तुम लोगों को नहीं छोडूंगा इतनाही कहते हुए प्रार्थिनी को भद्दी भद्दी गाली देने लगा जब प्रार्थिनी ने विरोध की तो प्रार्थिनी को बाल पकड़कर घर में से घसीटते हुए बाहर लाकर लात मुका  से मारने लगा प्रार्थिनी जब चिल्लाई तो प्रार्थिनी के पति गांव में गए थे तब तक वह भी आ गए प्रार्थिनी के पति को भी रुदल के परिवार सहित लात मुक्का लाठी डंडा से बाहर खींंच कर पत्नी के सामने मारकर दाहिना हाथ तोड़ दिए

पुरानी रंजिश को लेकर दबंग ने महिला तथा पति को मारा पीटा

तथा प्रार्थिनी के घर आई एक रिश्तेदार  को भी लाठी से मार कर सर फोड़ दिए तथा प्रार्थिनी के नाक का छुछी व कान का टप खीच लिए प्रार्थिनी के पति के गले में सोने का माला था वह भी खींच लिए शोर सुनकर गांव के लोगों ने बीच-बचाव किया जबकि जाते वक्त रुदल पुत्र मिश्री ने कहा कि अगर साली तुम कहीं थाने पर चली गई तो तुमको और तुम्हारे पति को जान से मरवा देंगे क्योंकि हमारे पिता बहुत पुराना मुकदमा बाज हैं हम लोगों को कुछ नहीं होगा तथा ज्यादा तुम चलाकी की तो मेरे पत्नी का पुराना चोट है और हमारा भी तो उसी को नया मुलाहिया करा कर तुम लोगों को बर्बाद कर देंगे

पीड़ित ने संबंधित थाने में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार

जिसको लेकर प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के पति काफी चिंतित पड़े हुए हैं जबकि प्रार्थिनी के परिवार के ऊपर कभी भी घटना घट सकता है अगर प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से एक्शन नहीं लिया गया तो प्रतिवादी द्वारा प्रार्थनीय के ऊपर व प्रार्थिनी की परिवार के ऊपर कभी भी अप्रिय घटना घट सकता है जबकि प्रार्थिनी का यह भी कहना है कि इसके पहले भी दो बार लोग मर चुके हैं और आए दिन गाली गुप्ता देते रहते हैं इन लोगों के चलते गांव में कोई भी व्यक्ति हम लोग तरफ से नहीं बोलता है अगर कोई भी व्यक्ति हम लोग तरफ से बोल दिया तो यह प्रतिवादी लोग उन लोगों को घर पर जाकर  धमकी देते हैं और भद्दी भद्दी गाली देते हैं आखिर पीड़ित जाए तो जाए कहां  इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने बताया कि पीड़िता के पति का हाथ फैक्चर हुआ है तो मुकदमा पंजीकृत होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button