उत्तर प्रदेशकुशीनगर

धरनीपट्टी में महापंचायत कार्यक्रम से ओपी राजभर ने वर्तमान सरकार पर साधा निशाना

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में होगी साइकिल की सरकार

एसके भारती/कुशीनगर

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा खड्डा 329  के धरनीपट्टी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुवे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गरीबों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज ,सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट पर का गठन , सभी सरकारी तथा प्राइवेट विद्यालयों में एक पाठ्यक्रम, स्नातक तक फ्री शिक्षा, पुलिस को सप्ताहिक छुट्टी तथा 8 घंटे की ड्यूटी, 5 साल के बिजली बिल माफ, राशन फ्री, पत्रकार आयोग , पुरानी पेंशन बहाली नहीं करा लूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा। मैंने हमेशा गरीबों के हक और हितों की लड़ाई लड़ी है। उसी उद्देश्य को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में महापंचायत रैली आयोजन करने का उद्देश्य है।
उक्त बातें खड्डा विधानसभा क्षेत्र के धरनी पट्टी खेल के मैदान में  सुहेलदेवभा समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भागीदारी संकल्प मोर्चा के तत्वाधान में महापंचायत रैली में कहीं।

सरकार बनने पर सभी वादों को पूरा करने का लिया गया संकल्प

उन्होंने कहा कि तीन काला कृषि कानून बिल को समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा की सरकार अपने कार्यकाल के अंत में वापस ले लेगी। उनकी राजनैतिक अनुभव सच साबित हुआ। उन्होंने कहा कि किसानों की माली हालत काफी खराब है लागत से अधिक आय नहीं हो रहा है। सरकार द्वारा समर्थन मूल्य दूध, गन्ना और सब्जी आदि की बिक्री से किसानों का भला नहीं हो रहा है।
श्री राजभर ने कहा कि प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी सरकार कहती है कि हिंदुत्व खतरे में है। जबकि सच्चाई यह है कि हिंदुत्व खतरे में नहीं है, भारतीय संविधान आरक्षण तथा योगी मोदी की कुर्सी खतरे में हैं।
सपा की सरकार आएगी तो सभी घर की महिला मुखिया 500 ₹ की जगह पर 3 गुना पेंशन देने का काम करेगी।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले नंबर का झूठा, योगी आदित्यनाथ को दूसरे नंबर का झूठा बताते हुए कहा कि कुशीनगर के लोगों को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की नहीं जरूरत है, बल्कि इनको स्नातक तक फ्री शिक्षा, किताब और हॉस्टल के साथ यहां के गरीबों को मुफ्त में सरकारी अस्पतालों में इलाज की आवश्यकता है।
सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करके आयोग बनाने की बात कहते हुए कहा कि

“जितनी जिसकी हिस्सेदारी,  उतनी उसकी सत्ता में भागीदारी”

इस फार्मूले पर ओमप्रकाश राजभर की सहमति से समाजवादी पार्टी से गठबंधन हुआ है। उन्होंने अगला महापंचायत रैली चंपा बाई गोरखपुर योगी आदित्यनाथ के गढ़ में करने का ऐलान करते हुए कहा कि वहां मैं महापंचायत रैली करके यह साबित कर दूगा कि

“जब तक भाजपा की विदाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं”,

उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर दर्जनों से भी ऊपर मुकदमे दर्ज हैं, जिन्होंने अपनी सरकार बनते ही इन मुकदमों की वापसी करा ली। इनके सरकार में 81विधायकों पर भी अनेको मुकदमे दर्ज हैं। जिससे यह साबित होता है कि यह अपराध मुक्त नहीं यह अपराध युक्त सरकार है। जब मैंने इनकी कैबिनेट से इस्तीफा दिया तो पहली महारैली मऊ में आयोजित किया जिसमें आने वाले भविष्य की राजनीति की दिशा और दशा बदल गई।

बढ़ती महंगाई से किसानों को पड़ रही है खाद की मार

किसान खेत में डालने के लिए खाद डाई ₹500 की जगह पर 1200 रुपए खरीद रहा है। जिसका वजन पूर्व में 50किग्रा वह भी वजन अब 45 किग्रा हो गया है। यह किसानों की सबसे बड़ा नुकसान है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जिस तरह ममता बनर्जी ने कहा था कि “खेला होबो” उसी तर्ज पर भाजपा के साथ समाजवादी पार्टी “खदेड़ा होबो” कार्यक्रम चलाएगी।
कार्यक्रम के शुरुआती दौर में सपा नेता विजय प्रताप कुशवाहा ने मुख्य अतिथि ओम प्रकाश राजभर और विशिष्ट अतिथि राम प्रसाद चौधरी को गदा और रिजवान अंसारी ने भगवान बुद्ध का प्रतिमा देंकर सम्मानित किया।
महापंचायत रैली की अध्यक्षता डॉ० रमेश यादव और संचालन रामकोला के विधायक रामानंद बौद्ध ने किया। सभा को बालेश्वर यादव, अनिल चौहान, रामसागर बिंद, अरविन्द राजभर और राम प्रसाद चौधरी सहित अनेको लोगो ने सम्बोधित किया।

महापंचायत रैली झूठों को करेगी खदेड़ने की काम – ओपी राजभर

कार्यक्रम में राधेश्याम सिंह, राम प्रसाद चौधरी, पूर्णमासी देहाती, शंभू चौधरी, लक्ष्मी नारायण उर्फ मिठाई यादव, विजय प्रताप कुशवाहा, नथुनी कुशवाहा, प्रेमचन्द्र प्रजापति, विक्रमा यादव और पवन राजभर आदि सहित अनेको लोग मंचासीन रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button