
मार्ग दुर्घटना में एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल
बाइक व ट्रैक्टर ट्राली आमने सामने हुई भीषण टक्कर
कुशीनगर
हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पनियहवा पडरौना मार्ग के बीच 16 अप्रैल 2022 दिन शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे के करीब पनियहवा से नेबुआ होकर बाइक से घर जा रहे रामकोला थाना के भरपटिया गांव निवासी गोविन्द कुमार उम्र 30 वर्ष, रामकोला थाना के गांव बेरियहवा निवासी नितिश राजभर 28 वर्ष व राहुल उम्र 25 वर्ष बाइक से नेबुआ की तरफ जा रहे थे वहीं नेबुआ की तरफ से आ रही ट्रेक्टर- ट्राली से कोतरहवा पुल के मोड़ पर आमने- सामने की जोरदार भीडन्त हो गयी जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गया
पनियहवा पडरौना मार्ग के बीच हुई मार्ग दुर्घटना
बाइक चला रहे गोविन्द व पीछे बैठे नितिश व राहुल को काफी चोट आई सूचना पर मौके से दुर्घटना स्थल पर पहुंचे एस आई हनुमानगंज कैलाश यादव ने एम्बुलेंस बुलाकर कर घायलों को कांस्टेबल हिमाशु कुमार के साथ इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया जहां चिकित्सक ने गोविन्द को मृत्यु घोषित कर अन्य घायलों की इलाज में जुट गई इस दर्दनाक मार्ग दुर्घटना को देखकर आसपास के ग्रामों में सन्नाटा पसरा हुआ है।