
समुदायिक स्वास्थ्य कल्याण एवं विकास संस्थान द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
कोरोना से बचाव एक मात्र उपाय कोविड टीकाकरण है
कुशीनगर/संवाददाता एम रिजवी
24 फरवरी 2022 बृहस्पतिवार को सामुदायिक कल्याण एवं विकास संस्थान और स्वास्थ्य विभाग के सयुंक्त तत्वावधान मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुबेर स्थान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यकर्म का संचालन शिव दयाल ने किया और बताया कि कैसे शत प्रतिशत टीकाकरण हो , कोरोना से बचाव एक मात्र उपाय कोविड टीकाकरण है कार्यक्रम के माध्यम से कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया जिसमें कुछ मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं 1. जिसमे 100 प्रतिशत कोविड 19 टीकाकरण पर चर्चा किया गया 2. कोविड 19 टीकाकरण पर आगे की रणनीति 3. सत्र स्थल पर पूर्व तैयारी 4. सर्वे कार्य पर समीछा 5. सेकेंड डोज का टारगेट
कोविड टिकाकरण ही करोना महामारी से कर सकती है बचाव
प्रतिभाओं के नाम वशिस्ट गिरि -डब्लयू एच ओ मानीटर
संतोष श्रीवास्तव -बी पी एम संतोष श्रीवास्तव ने सभी एएनएम और समस्त स्टाफ को को संबोधित करते हुए संस्था के कार्यों की सराहना किया और बताया कि किस प्रकार से संस्था द्वारा गांव -गांव में सर्वे कराकर जरूरत मंद लोगो को जागरूक कर टीकाकरण हेतु प्रेरित कर रहे है एवं यहां तक कि उन सभी लोगो का सर्वे हो रहा है जो लोग जीरो से लेकर सभी उम्र के लोगो का सर्वे किया जा रहा है उनको समय पर सूचित किया जायेगा और समय- समय पर टीकाकरण के लिए फोन पर एसएमएस के द्वारा सूचित किया जायेगा की वह अपना टीकाकरण ससमय करना सुनिश्चित करे ।
मौके पर सीमा देवी – एएनएम, मन्जू दुबे – एएनएम
शालू- ए एन एम शिव दयाल सीएचओ, सराज खान सीएचओ सामुदायिक संसाधन व्यक्ति- अजय, मनोज ,प्रीति, सविता,बेबी व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे ।