
नौरंगिया कुएं में गिरकर मरे मृतकों एवं घायलों के परिजनों से मिले राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट के पदाधिकारी जाना हाल
शासन प्रशासन से सहयोग दिलाने का दिया दिलासा
खड्डा/कुशीनगर
राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट के कुशीनगर जिला प्रभारी सुदामा सिंह पटेल ने 19 फरवरी 2022 दिन शनिवार को अपने पदाधिकारियों के साथ नौरंगिया ग्राम सभा में पहुंचकर कुएं में गिरकर मरे मृतकों के परिजनों से मुलाकात किया और उनका हालचाल लिया बताते चलें कुशीनगर जिले के ग्राम सभा नौरंगिया में बीते दिनों विवाह का रश्म पुरा करते समय कुएं में गिरकर तेरह महिला तथा बच्चियों की मौत हो गई बच्चियां तथा महिलाएं शादी की रसम पूरा करने के लिए कुएं के पास मटकोड़वा कार्यक्रम के लिए गई थी
जर्जर स्लैप की वजह से हुआ था यह बड़ा हादसा
वही ग्राम की महिलाएं एवं बच्चियां इस रस्म को देखने के लिए आई थी ग्राम सभा में एक कुएं के पास खड़ी हो गई कुंवा बहुत पुराना था जिस पर पतले छड़ लगाकर स्लैप तैयार किया गया था जोकि बहुत कमजोर और जर्जर हो चुका था ग्रामीणों का कहना है कि उस कुएं में एक बार एक गाय गिर कर के मरी थी उसके बावजूद भी वहां के जिम्मेदार व्यक्तियों ने उस पर ध्यान नहीं दिया इस दर्दनाक मौत को सुनकर कुशीनगर के जिला प्रभारी सुदामा सिंह पटेल ने अपने पदाधिकारियों को लेकर नौरंगिया ग्राम सभा में पहुंच कर मृतकों एवं घायलों के परिजनों से मुलाकात किए और उनके दर्द को जाना कुशीनगर जिला प्रभारी सुदामा सिंह पटेल ने परिजनों को ढांढस बांधते हुए शासन प्रशासन से मदद दिलाने की भरोसा दिलाया इस दौरान राष्ट्रीय मानव के ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कुमार निगम, उपाध्यक्ष लियाकत अली, तहसील अध्यक्ष रामानंद भारती और नौरंगिया ग्राम सभा के ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे