
गर्भावती और धात्री महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र पर वितरण किया गया पोषाहार
वितरण में चना दाल रिंफाईन तेल गेहूं दलिया सम्मिलित
कुशीनगर/एम रिजवी
बाल विकास परियोजना खड्डा अंतर्गत नगर पंचायत छितौनी में आंगनवाड़ी केंद्र छितौनी खास प्राथमिक विद्यालय अतिरिक्त कक्ष छितौनी पर चना दाल, गेहूं दरिया, रिफाइंड तेल , कभी तो रहो गर्भवती महिलाएं एवं धात्री महिलाओं को वितरण किया गया इसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधानपति छितौनी छोटे शर्मा के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर उपस्थित होकर दाल दरिया रिफाइन तेल वितरण करवाया तथा गांव के वरिष्ठ सदस्य अजीज अंसारी के नेतृत्व में वितरण किया गया क्षेत्र की सुपरवाइजर बासमती यादव के द्वारा दुरभाष द्वारा जायज़ा लिया गया केंद्र पर वितरण का कार्यक्रम की जानकारी सभी लाभार्थियों को दिया गया।
पोषाहार पाकर महिलाओं के खिल उठे चेहरे
बताते चलें कि गर्भावती + धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों व 11 से 14 वर्ष किशोरियों 6माह से 3 वर्ष, 3 से 6 वषों बच्चों को चना दाल, रिफाइंड तेल ,गेहूं दरिया, आंगनवाड़ी कार्यकत्री पार्वती देवी द्वारा कुल 122 लाभार्थियों को वितरण किया गया साथ में छितौनीचार्ज ली सहायिका गुदीया देवी, रीता देवी उपस्थित हो कर वितरण करवाया अफ़रीना पूजा देवी,आशा देवी, शुशील देवी,सब्बू खातून, नागेंद्र यादव, बरकत अली,जग्बू ,अनिल प्रसाद, किती कुमारी, सीता देवी,कमलावती देवी, सलाउद्दीन कलामुद्दीन अनिल अशोक प्रसाद, मुकेश धीरेंद्र कृष्ण प्रसाद कुशवाहा मुस्लिम, प्रमोद चौधरी ,परवेज अंसारी, यूनिस, संहजान खातून आदि अभिभावक गण उपस्थित होकर सम्मान प्राप्त किया