
पैसेंजर ट्रेन को चालू करने के लिए व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन
ट्रेन कि अभाव में आगमन के लिए भारी-भरकम उठाना पड़ता है खर्चा
खड्डा/कुशीनगर
गोरखपुर नरकटियागंज रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन की अभाव में हो रहे लोगों एवं व्यापारियों के असुविधाओं को देखते हुए व्यापार मंडल खड्डा के नेतृत्व में जनहित व व्यापारी हित को देखते हुए नरकटियागंज से गोरखपुर के लिए पैसेंजर ट्रेन चलाने के लिए ज्ञापन दिया गया।
क्रोना काल से ही बाधित रही है पैसेंजर ट्रेनें
सनद रहे की कोरोना काल से ज्यादा कर सभी पैसेंजर ट्रेनें रद कर दी गई थी जिसका ठीक तरीके से अब तक संचालित नहीं किया गया जिसके कारण आमजन तथा व्यपारियों को आवागमन के लिए भारी-भरकम खर्च करना पड़ता है इस बात से छुब्द खड्डा के व्यापारियों ने शिकायत पत्र देकर पुणे ट्रेन को संचालित करने की आग्रह की है इस मौके पर युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष जायसवाल, राजु गुप्ता, अमरचंद मद्धेशिया, रवि प्रकाश रौनियार, सहारा पत्रकार नत्थू शर्मा, रामेश्वर मोदनवाल, ईश्वर सिंह, आदि व्यापारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।