
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की टीम ने नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मनीष जायसवाल का किया भव्य स्वागत
अंग वस्त्र से सम्मानित कर मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी
कुशीनगर/एम रिजवी
अखिलभारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तरफ से शुक्रवार को नगर के मेन रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर स्वागत समारोह का आयोजन हुआ जिसमें नवनिर्वाचित भाजपा के विधायक पडरौना मनीष जायसवाल उर्फ मंटू को बुक देकर भव्य स्वागत किया गया।इसके बाद व्यापारियों ने नवनिर्वाचित विधायक जायसवाल को अंग वस्त्र से सम्मानित कर मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के निर्देश पर पूरे प्रदेश में व्यापारियों ने भाजपा का समर्थन दिया था
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री और जिला अध्यक्ष सचिन चौरसिया ने बताया उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के निर्देश पर पूरे प्रदेश में व्यापारियों ने भाजपा का समर्थन दिया था इसमें जनपद में व्यापारियों ने भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए सक्रिय रुप से भूमिका निभाई थी।व्यापारियों के स्वागत से गदगद भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक मनीष जायसवाल ने व्यापारियों के मान सम्मान सुरक्षा का भरोसा दिलाया। कहा कि वे हमेशा व्यापारियों के साथ खड़े हैं और रहेंगे व्यापारी हित कि कोई भी उत्पीड़न नहीं होगा उसके मान सम्मान में हमेशा वे खड़े रहेंगे।
क्षेत्र के सभी युवा नेता व पदाधिकारी रहे उपस्थित
इस दौरान जिला महामंत्री आशीष खेतान,युवा जिला अध्यक्ष विपिन जायसवाल,नगर अध्यक्ष स्वर्णकार जिला कोषाध्यक्ष अनुराग खैतान,जिला मंत्री विनम्र कसौधन,संगठन मंत्री अभय अग्रवाल,राजा दिनेश सिंह, राजन रौनियार,रितिक अग्रवाल, ईश्वर चंद्र कसौधन,सतीश जिंदल, धर्मेंद्र चौरसिया,बिट्टू सोनी, सुशील चंद्र रुंगटा आदी मौजुद रहे।