
उत्तर प्रदेशकुशीनगर
आग से पीड़ित परिवारों को वितरण किया गया जरूरत के सामान
भाजपा विधायक विवेकानंद पांडे ने सामानों का किया वितरण
खड्डा/कुशीनगर
विकासखंड खड्डा अंतर्गत ग्राम सभा लखुआ लखुई में विगत सप्ताह में शादी वाले घर में लगी आग से जले कई घरों के परिवारों को आज 22 अप्रैल 2022 दिन शुक्रवार को भाजपा विधायक विवेकानंद पांडे के हाथों गैस सिलेंडर, चूल्हा, सोने के लिए तख्ता, कपड़ा , गद्दा मच्छड़दानी आदि सामानो का वितरण किया गया
संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर आवास दिलाने का दिया गया आश्वासन
साथ ही साथ पीड़ित परिवार को संबंधित अधिकारियों से आवास दिलाने के सम्बन्ध में फोन से वार्ता कर आवास दिलाने का आश्वासन दिया गया इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, ग्राम प्रधान संतोष कुमार, समाज सेवी महताब आलम , क्षेत्र पंचायत सदस्य फरहतुल्लाह अनसारी, कोटेदार रामप्रकाश चौधरी, मदन पासवान आदि के साथ ग्राम के तामाम समानित लोग उपस्थित रहे।